पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि उनकी तबीयत बृहस्पतिवार से खराब हो रही थी जिस कारण उनको कुछ समय से अच्छा नहीं लग पा रहा था ,उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य के लिए अल्ला से दुआ मांगने की अपील की है,
पाकिस्तान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 132405 से ज्यादा हो गई है, जिसमें मारने वालों की संख्या 2551 हैं , तथा 50056 रिकवर कर लिए गए हैं,
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में जमीन पर उतर कर गरीबों मजदूरों में पूर्णा पीड़ितों की मदद की थी, शाहिद अफरीदी ने हिंदुओं के मंदिर में जाकर वहां भी राहत की सामग्री बांटी थी,
ट्विटर सभी खिलाड़ी भी शाहिद अफरीदी के स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं,

- Biography Story
- Biography Story
- education
- Game
- History
- Law
- poem
- Politics
- Science
- Technology
- Uncategorized
- World Knowledge