
मायावती होना मुश्किल है!
अगर केवल मूर्ति बनाने के ही आर्थिक और सामाजिक पहलुओं की तुलना कर ली जाये तो समझ जायेंगे कि मायावती होना मुश्किल है. लखनऊ पार्क की लगत 100 करोड़ (आधिकारिक) और एक नया पैसा विदेश नहीं गया. देश के संसाधनों से देश की प्रतिभाओं ने अद्वतीय कारनामा कर दिखाया.
2007 में जब मायावती ने यूपी की सत्ता संभाली तो पिछला बजट था 80 हजार करोड़ का. और जब 2012 में मायावती सत्ता छोड़ी तो बजट 2 लाख करोड़ से ऊपर था. मायावती द्वारा पेश आखिरी बजट में राजकोषीय घाटा 2.8% था और उसी वर्ष भारत सरकार का राजकोषीय घाटा 5.2% था. इसलिए आर्थिक नीतियों के मामले में भी मायावती होना मुश्किल है.
मायावती का शासन कानून का शासन होता है. मायावती को शासन चलाने के लिए किसी विशेष-सख्त कानून की जरुरत नहीं होती. इसी लिए मायावती ने अपने शासन में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून से तुरंत गिरफ़्तारी का प्रावधान हटवा दिया था. मायावती के शासन में जातीय या सांप्रदायिक दंगे नहीं हो सकते. इसलिए मायावती होना मुश्किल है.
लखनऊ चमकाया, नौयडा चमकाया; एक्सप्रेसवे दिया, फार्मूला वन ट्रैक दिया; किसानों को उनकी मर्जी का मुआवजा दिया; बिजली उत्पादन 5 साल में 3500 MW से 8000MW पहुँच दिया. इसलिए मायावती बनना मुश्किल है.
मायावती ने अपने शासन में 7 मैडीकल कालेज, 5 इंजीनियरिंग कालेज, 2 होमियोपैथिक कालेज, 2 पैरा मैडीकल कालेज, 6 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय, 100 से अधिक डिग्री कालेज, 572 हाईस्कूल, 100 से अधिक ITI खोले. कभी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा जा कर देखिये. इसलिए मायावती बनना मुश्किल है.
जनता की सुविधा के लिए 27 नए जिलों का गठन किया तो 27 नए जिला अस्पताल, 27 नए जिला एवं सत्र न्यायालय, 27 नए जिलाधिकारी कार्यालय, 27 नए विकास भवन भी बनाये गए. 45 नई तहसील और 40 विकास खंड बने जिसमें लाखो लोगों को रोजगार मिला. इसलिए मायावती होना मुश्किल है.
बीएसपी शासन काल में 88001 btc अध्यापकों की भर्ती करी गई | 41650 पुलिस आरक्षी की भर्ती पहली बार पारदर्शी तरीके से की गई |100010 सफाई कर्मियों की भर्ती मान्य बहन जी के शासन काल में की गई |
मायावती ने अपने 1995 में अपने मात्र 4 महीने के शासन काल में 7 लाख एकड़ खेती की जमीनों के पट्टे भूमिहीनों को दिए. उसके बाद के हर शासन में ये आंकड़ा और बढ़ा. इसलिए आयरन लेडी मायावती होना मुश्किल है.
कांशीराम आवास योजना चालू कर सभी जाति धर्म के गरीब लोगों को मकान बनाकर दिए
ऊर्दू यूनिवर्सिटी खोली, अल्पसंख्यक विभाग बनाए
होस्टलों का निर्माण कराया गया
Amit kumar Veeru Ji

🧐 साथियों बाबा साहेब के मिशन पर चलने से आपका घर, प्रदेश और देश बनता है मानवतावादी एक नज़र इतिहास के बदलाव पर👇🏻बहन कुमारी मायावती द्वारा किए गए कामों की अनलिमिटेड लिस्ट….
🤔. जिला, ‘गौतम बुद्ध नगर’
🤔. जिला, ‘महामाया नगर’
🤔. जिला ‘श्रावस्ती’ ,
🤔. जिला, ‘कोशाम्बी’
🤔. जिला, ‘प्रबुद्ध नगर’
🤔 जिला, ‘पंचशील नगर’,
🤔. जिला, ‘भीम नगर’,
🤔. जिला, ‘कुशीनगर’,
🤔. जिला, ‘वैशाली नगर’,
🤔. जिला, ‘आंबेडकर नगर’,
🤔. जिला, ‘महात्मा फुले नगर’,
🤔. जिला, ‘शाहू महाराज’ ,
🤔. जिला, ‘रमा बाई’ ,
🤔. जिला, ‘संत रविदास’,
🤔. जिला, ‘संत कबीर’,
🤔. जिला, कांशी राम नगर’
💝. अब ‘विश्वविद्यालयो’ / ‘पार्को’ / ‘स्मारकों’ / ‘योजनाओ’ । ‘संग्रहालयों’ / ‘स्टेडियमों’ के नामो की ‘सूची’ देखते है ।
🤔. ‘गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय’ (छ: हजार करोड़ की लागत से )
🤔. ‘गौतम बुद्ध पार्क’, कानपूर ,
🤔. ‘गौतम बुद्ध उद्दान’, इटावा ,
🤔. ‘गौतम बुद्ध स्पोर्ट्स स्टेडियम’, कुशीनगर,
🤔. ‘महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम’, गाजियाबाद,
🤔. ‘गौतम बुद्ध नागरिक टर्मिनल’, बरेली,
🤔. ‘महामाया महिला डिग्री कॉलेज’, बरेली,
🤔. ‘महामाया महाविद्यालय’, ‘इण्टर कॉलेज’, तथा ‘कन्या जूनियर हाईस्कूल’, श्रावस्ती,
🤔. ‘गौतम बुद्ध राजकीय डिग्री कॉलेज’, फ़ैजाबाद ‘यशोधरा महिला विद्यालय’, कुशीनगर
🤔. शांति उपवन बुद्ध विहार’ हर ‘जिले; में,
🤔. ‘गौतम बुद्ध छात्रावास’ की स्थापना
🤔. ‘महामाया गरीब बालिका शिक्षण योजना’,
🤔. सावित्री फुले छात्रावास’,
🤔. ‘छत्रपति शाहू महाराज छात्रावास’,
🤔. ‘श्री नारायण गुरु’ एवम ‘रविदास’ छात्रावास,
🤔 ‘डॉ.भीमराव आंबेडकर’, ‘सामाजिक परिवर्तन स्थल’, लखनऊ ( एक हजार करोड़ की लागत से ),
🤔. एक लाख गाव, ‘डॉ. आंबेडकर योजना’,
🤔. ‘म़ा. कांशी राम जी’ शहरी आवास योजना’,
🤔. ‘म़ा. कांशी राम जी’ स्मारक स्थल’, लखनऊ
🤔. ‘छत्रपति शाहू महाराज’, ‘मेडिकल’ एवं ‘आई. ए. एस’, ‘आई.पी.एस’ ट्रेनिंग सेंटर मुफ्त
🤔. ‘डॉ. भीम राव आंबेडकर’ ‘सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय’
🤔. ‘बुद्ध इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास’ सर्किट फॉर ‘फॉर्मूला 1 रेसिंग’
🧐 ह न बौद्धों का प्रदेश👆
🙏चलो अब फिर से बनायें एक और इतिहास…
चलो बुद्ध की ओर….बसपा ने हमारे लिए क्या किया।।बसपा ने अपनी सरकार के दौरान किये कामों की कुछ लिस्ट आपके पास भेज रहा हूँ।। फिर आप तय कीजिये कौन हमारा है और कौन नहीं।। और फिर कांग्रेस भाजपा ने आजादी के बाद किया है उनकी लिस्ट तैयार रखिये।।🙏
🧐 य काम है इस देश के बहुजन समाज की बेटी बहन कुमारी मायावती जी का ।।
🤔. बसपा सर्ज” बुध्द फोर्सवन रेस कोर्स ” जो कि सचिन तेंदूलकर ने भी कहा था कि , मुझे विश्वास नही हो रहा है , कि यह रेस कोर्स भारत मे है !! और इस से भी आगे जा के कहूंगा , उसका नाम बुध्द रखकर हि सबसे महान काम है ।
🧐 बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित योगदान दिए (2007-2012)
🤔. 88,000 बी टी सी शिक्षकों की भर्ती की गयी |
🤔. 41,000 कांस्टेबल की भर्ती हुई |
🤔. “कांशीराम शहरी आवास योजना” के तहत 1,01000 _ एक लाख एक हज़ार लोगों को आवास मिले |
🤔. जिला गौतम बुद्ध नगर में “गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय” की स्थापना की गयी |
🤔. 1,08848 सफाईकर्मियों की भर्ती की गयी |
🤔. 72,000 दूसरी बीएड से टीचर भर्ती निकाली
🤔. 42,000 दूसरी पुलिस भर्ती निकाली
🤔. बुंदेलखंड में आई टी पॉलिटेक्निक की स्थापना की गयी |
🤔. महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |
🤔. गरीब बस्तियों में 2000 सामुदायिक केंद्र खोले गए ।
🤔. प्रदेश के 20 जिलो में अम्बेडकर पी जी छात्रावास की स्थापना की गयी |
🤔. पंचशील बालक इंटर कॉलेज नॉएडा में खुला |
🤔. महामाया बालिका इंटर कॉलेज गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |
🤔. डॉ भीमराव आंबेडकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , नॉएडा
🤔. मान्यवर कांशीराम जी यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी , बाँदा
🧐. मान्यवर कांशीराम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज , गाज़ियाबाद
🤔. कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , नॉएडा
🤔. नॉएडा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
🤔. गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
🤔. यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
🤔. महामाया फ्लाईओवर का नॉएडा में निर्माण हुआ ।
🤔. 2195 गाँव में 3332 km की सड़को का निर्माण हुआ।
🤔. मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी , लखनऊ
🤔. जौनपुर,गाजियाबाद , कांशीरामनगर,कुशीनगर, बिजनौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद ,मैनपुरी ,श्रावस्ती में राजकीय महाविद्यालय खोले गए |
🤔. आतंकवाद से निपटने के लिए एटीएस(ATS) का गठन 2007 में किया गया था